
संस्थापक
विद्यालय में सिर्फ कानपुर जनपद ही नहीं आस-पास के कई दूरस्थ जनपदों के विद्यार्थी विद्यालय स्थापना वर्ष से पिछले कई सालों तक विद्यालय के छात्रावास में रहकर अध्ययन करते रहे हैं विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करके कई छात्र विदेशों में तथा प्रशासनिक सेवाओं में और उच्च पदों पर कार्य करते रहे हैं और कर रहे हैं तथा विद्यालय की मान और प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं ये श्री भालचन्द्र दीक्षित जी का प्रयास था कि क्षेत्र में शिक्षा और ज्ञान की लौ आज भी जगमगा रही है. श्री शास्त्री जी विद्यालय में सन 1950 से लेकर 1979 तक प्रधानाचार्य रहे 1979 में सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होनें अपनी सारी सम्पत्ति और जमीन विद्यालय को दान में दे दिया जिससे विद्यालय का विकास उत्तरोत्तर होता रहे और स्वयं सन्यास लेकर प्रयागराज की पावन धरती पर अपने जीवन का शेष समय व्ययतीत किया

श्री रमाकान्त शुक्ल (प्रबंधक)
स्कूल चले हम


श्री कृष्ण कुमार पांडेय
(प्रधानाचार्य)
सः विद्या या विमुक्तये को चरितार्थ करते हुए हमारा मुख्य उद्देश्य शिक्षा मे मानवतावादी मूल्यों के साथ साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा नवीन शैक्षिक विचारों को भी विकसित करना है। यह संस्थान व्यक्तिगत स्तर पर शिक्षा के लिए एक आधारभूत प्रभावी ढांचा तैयार करता है जिससे कि उसमे एक मजबूत भविष्य का निर्माण किया जा सके। उच्च योग्य शिक्षित शिक्षक गण छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरन्तर निर्देशन व परामर्श प्रदान करते हैं।हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि सद्भाव अनुशासन व नैतिक मूल्यों को सीखने हेतु उपयुक्त वातावरण आपको इस संस्थान में अवश्य मिलेगा जो कि आपको उन्नति के उच्चतम शिखर पर आरोहित करने मे सक्षम हो सकेगा।।
धेनुः कामदुधा रतिश्च विरहे नेत्रं तृतीयं च सा॥
सत्कारायतनं कुलस्य महिमा रत्नैर्विना भूषणम्।
तस्मादन्यमुपेक्ष्य सर्वविषयं विद्याधिकारं कुरु॥


2,43,286
Area
(Square km.)

2,43,286
Area
(Square km.)


2,43,286
Area
(Square km.)

2,43,286
Area
(Square km.)

सीखना और मज़ा
भाषा सीखने, कला और को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ
शिल्प, पाक, संगीत।

योग्य शिक्षक

खेल - कूद वाले खेल
हम छात्रों को टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं
उनमें खेल भावना को बाहर लाएं।
समाचार एवं घटनाक्रम
शिक्षा एवं कौशल विकास
ऑनलाइन परीक्षा परिणाम देखें/ऑनलाइन परिणाम देखेंविद्यालयों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्रप्रयोगशाला रसायनज्ञ - बैच रिलीज से जो काम करने की उम्मीद की जाती है उनमें शामिल हैं:निर्धारित तरीकों और विनिर्देशों के अनुसार टेस्ट करके बैच रिलीज के लिए परीक्षण करनाकौशल विकासखेल के...
शिक्षा एवं कौशल विकास
ऑनलाइन परीक्षा परिणाम देखें/ऑनलाइन परिणाम देखेंविद्यालयों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्रप्रयोगशाला रसायनज्ञ - बैच रिलीज से जो काम करने की उम्मीद की जाती है उनमें शामिल हैं:निर्धारित तरीकों और विनिर्देशों के अनुसार टेस्ट करके बैच रिलीज के लिए परीक्षण करनाकौशल विकासखेल के...